सैकड़ो बरसों का इतिहास समेटे झांसी गौड़ बाबा का दिव्य स्थान
झांसी गढ़िया गांव स्थित गोंड बाबा का प्राचीन दिव्य स्थान अपने आप में सैकड़ो वर्षों का इतिहास समेटे हुए हैं झांसी के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है गौड बाबा को क्षत्रिय खंगार समाज का कुल देवता माना जाता है और यह समाज बाबा के आशीर्वाद से ही फल फूल रहा है बीते दिनों वरुण सिंह खंगार के संचालन में इस दिव्य स्थान पर पूजा का कार्यक्रम रखा गया
जिसमें क्षेत्रीय भक्तों ने आकर गौड़ बाबा की पूजा की लेकिन भक्तों की जितनी उपस्थिति होनी चाहिए थी उतनी नहीं थी क्योंकि प्राचीन समय से ही यहां पूजा पाठ होता आया है लेकिन वर्तमान में कुछ कारणों से पूजा पाठ सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा था लेकिन अब फिर से खंगार क्षत्रिय समाज बाबा के स्थान को और भी भव्य बनाना चाहता है शीघ्र ही स्थान पर विकास देखने को मिलेगा