हिन्दू राष्ट्र संघ के निर्माण को ले कर पैदल चले बाबाधाम, कहते हैं के जिसके नाथ भोलेनाथ होई वह अनाथ कैसे होइ इतनी भीषण उमस भरी गर्मी एवं तपती धूप में 54 फीट के कमर को लेकर के शिव भक्त चले हैं बाबा के दरबार यह शिव भक्त सुल्तानगंज से जल भरकर के देवघर बाबा बैजनाथ धाम एवं पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं
वही शिव भक्त रंजन कुमार ने बताया कि हम लोगों का कमर यात्रा इस बार छठा साल है इस कमार यात्रा का उद्देश्य है कि हिंदू राष्ट्र संघ को बनाना इस कमर यात्रा में मुंगेर भागलपुर बांका इत्यादि जिले के सभी शिव भक्त कमार यात्रा निकाला गया है इस कमर यात्रा में गाजे बाजे ढोल नगाड़े इत्यादि के साथ सभी लोग पैदल झूमते हुए जा रहे हैं वही इस मौके पर सैकड़ो से अधिक कमरिया के लोग मौजूद थे