सिस्टम की शिथिलता के कारण हर घर नल योजना की स्थिति बहुत ही दयनीय है। भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को नल जल योजना का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। इस अव्यवस्था के खिलाफ बलिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिलता है । क्यों कि उन्हें पानी की समस्या के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि कुआंगढ़ी गांव का वार्ड नंबर 9 आदर्श दुर्गा मंदिर कुआंगढ़ी से दक्षिण बेलहरनी नदी के पूर्वी तट पर बसा हुआ है। जहां जल मीनार तो है लेकिन उसमें पानी नहीं है। थोड़ा बहुत पानी है भी तो सप्लाई ठप्प है। कुछ दिन पहले इस विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर गए हैं लेकिन अभी तक उसका कोई परिणाम सामने दिखाई नहीं पड़ रहा है।
रिपोर्ट छवि लाल झा