राष्ट्रीय जनता दल के दुरा 28स्थापना दिबस मनाया गया । राष्ट्रीय जनता दल के 28 वां स्थापना दिवस पर प्रखंड के जनकपुर गांव में तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता संजय कुमार के नेतृत्व में केक काट कर मनाया।पुर्व प्रत्याशी श्री कुमार ने कहा की राजद का स्थापना दिवस था और आग्रामी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है।इसकी तैयारी भी जनकपुर गांव से जन आशिर्वाद पद यात्रा प्रत्येक घर जाकर पार्टी को मजबूत करेगें।उन्होने कहा यह पद यात्रा तारापुर विधान सभा अंतर्गत संग्रामपुर प्रखंड के जनकपुर गांव से आज से शुरु हुई है, और लगातार जारी रहेगा।उन्होने इस क्रम में प्रखंड के कई गांव का दौरा भी किया और लोगों से मिले भी क्योकि 2025 दुर नही है
इसबार राजद महागठबंधन इंडी 243 में 200 से ज्यादा सीट जीत कर विधान सभा में उपस्थित दर्ज कर सरकार बनाने का लक्ष्य है।उन्होने कहा राजद के युवा नेता सह पुर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का लक्ष्य है बिहार में राजद की सरकार बनी तो वो पढ़ाई-दवाई- सिंचाई- कमाई और कार्रवाई पर काम करेंगे और उप मुख्यमंत्री ने इस पर काम शुरु ही किया था 17 महिने में 5 लाख से ज्यादा नोकरी देने का काम किया।अगर बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पलटी नही मारते तो अभी 10 लाख नोकरी का वादा पुरा हो गया रहता।इस मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।