प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन , गूंज भारत टेटिया बंबर,
प्रखंड कार्यालय टेटिया बंबर के परिसर में निर्वतमान प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद का, प्रखंड कर्मियों और जन् प्रतिनिधियों के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं उप प्रमुख के द्वारा की गई ,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार मुन्ना जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास के लिए जागरूक रहे, उन्होंने कभी अपने को समाज और क्षेत्र के लोगों से अलग नहीं रखा ,अंचलाधिकारी टेटिया बंबर सिमरन आजाद ने कहा कि मैं 5 महीने से प्रखंड कार्यालय में सर के साथ जुड़ी हुई हूं ,लेकिन इतने कम समय में ही इन्होंने जो हम लोगों को अपने कामों के प्रति प्रोत्साहन दिया है ,वह काबिले तारीफ है, इसी क्रम में आर ओ विकास कुमार ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की ,हम लोगों को यह एहसास ही नहीं होता था कि हम इनके साथ प्रशासनिक स्तर से जुड़े हुए हैं ,ऐसा लगता था जैसे कोई अपना घरेलू व्यक्ति हो जो हमें अच्छे बुरे कार्यों के प्रति सजग करता हो, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार नाना जी पंचायत के मुखिया सुरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य मिथुन कुमार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ मुन्ना जी एवं समस्त प्रखंड कर्मी भी उपस्थित थे ,सभी लोगों ने भूखे गुलदस्ता एवं चादर देकर माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार प्रसाद के कार्यकाल की प्रशंसा की ,सभी ने यह आशा और विश्वास जताया कि यह जहां भी जा रहे हैं वहां के क्षेत्र में भी यह विकास का कार्य इसी तरह से करते रहेंगे, नए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी अपना पदभार ग्रहण किया, उन्होंने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि मैं भी यह कोशिश करूंगी कि मेरे कार्यकाल में भी ओम जनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मैं प्रयत्नशील रहूंगी