चोरी की गई मोटरसाइकिल हुई बरामद पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार टेटिया बंबर . जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व शंभूगंज पोस्ट डुरमटटा थाना हरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार सुमन पिता मोगल मंडल यज्ञ देखने कैथा गांव गए थे जो शंभूगंज बांका जिला में पड़ता है इस दौरान यज्ञ स्थल से उनकी मोटरसाइकिल ग्लैमर br0 8h 3520 वह चोरी हो गई पीड़ित के द्वारा शंभूगंज थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया दिनांक 31 5 को सुरेंद्र कुमार सुमन अपने भतीजे के साथ बेल बीहमा चौक के पास खड़े थे तभी उन्होंने दो युवकों को अपनी मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा उन्होंने जब रोक कर उसे लड़के से पूछा कि तुम्हारे पास यह मोटरसाइकिल कहां से आई तो पहले तो उसने यह बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने खरीदी है लेकिन उसके उत्तर से संतुष्ट नहीं होने पर मैंने ग्रामीण के सहयोग से मोटरसाइकिल को पकड़ा और अपने स्थानीय थाना हरपुर को इसकी सूचना दी हरपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा मोटरसाइकिल चुराने वाले का नाम नीरज कुमार पिता फुलेश्वर मंडल ग्राम कल्याणपुर थाना हरपुर का निवासी है पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया