टेटिया बंबर प्रखंड के भुना पंचायत के कल ई गांव में रात में आकाशीय बिजली ने अपना रौद्र रूप दिखाया कल ई गांव के नितेश कुमार ने बताया की रात में बजरंगबली के ध्वज पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उनके घर के छज्जे को तोड़ती हुई बिजली के बोर्ड को जल गई और इसके साथ ही बिजली का मोटर तीन पंखे और घर का सभी बल्ब भी जल गया नितेश कुमार ने बताया कि हम लोग अंदर कमरे में सो रहे थे जिससे हम लोग को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई इतना ही नहीं बिजली चमकने की वजह से सभी घरों में लोगों ने अपना दरवाजा और खिड़की को बंद कर लिया बिजली चमकने के थोड़ी देर पहले ही लाइट चली गई जो आज करीब 2:00 बजे के लगभग आई वह भी आंख मिचोली खेल रही है कभी आती है कभी जाती है गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मुरारी पाठक की पुत्री आशा देवी का सभी पंखा जल गया ऐसे ही करीब करीब हर घरों में कुछ न कुछ नुकसान हुआ है इसे कुदरत की मार कहें या संजोग या ईश्वर की विडंबना