यूको आरसेटी, मुंगेर के द्वारा दिए जा रहे गाय पालन एवम् वर्मी कंपोस्ट निर्माण पर पिछले 10 दिनों से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में धरहरा प्रखंड की कुल 35 महिला भाग ले रहे थे। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक कुंदन कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट श्री मुकेश कुमार वेटनरी डॉक्टर एवम् यूको आरसेटी निदेशक श्री गौतम कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर संकाय देवेन्द्र कुमार ,सन्नी कुमार एवं कार्यालय सहायक नीतीश कुमार,आदित्य एवम् कुणाल राज भी मौजूद थे।
वेटनरी डॉक्टर मुकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का प्रयोग अपने घर जाकर करें एवं इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं और स्वरोजगार कर अपनी आय बढ़ाये एवं निदेशक गौतम कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रामीणों के लिए गाय पालन का रोजगार काफी लाभदायक है एवं युको बैंक समेत अन्य बैंकों से भी आर्थिक सहायता लेकर गाय पालन और केंचुआ खाद का निर्माण किया जा सकता है I