🖋️ जश्ने काव्य कवि सम्मेलन
आयोजक: कवि रंजन शर्मा, काव्या पटेल शालिनी
📍 विशेष आकर्षण: जीवन वैरागी (बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) की प्रेरणादायक साहित्यिक यात्रा
डायरी के पन्नो पर दिल की बात लिखना और लिख कर फाड़कर उनके हवाई जहाज बनाकर हवा में उड़ाना या कश्ती बनाकर पानी में बहाना — यही आदत थी मेरी कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक।
लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया का ज़माना आया, किसी न किसी लेखक, शायर या कवि की कुछ पंक्तियाँ बोलकर फेसबुक पर डालना — यह शौक पनप गया।
बस फिर क्या था, एक दिन राहत इंदौरी साहब की दो तीन पंक्तियाँ बोल कर फेसबुक पर पोस्ट कर दीं और एक कमेंट आया — “बहुत खूब”।
यह कमेंट था प्रतिभा शर्मा जी का, जो उस वक्त मेरी नज़रों में मेरे एक शिष्य अलौकिक की माता जी थीं, लेकिन उनके एक कमेंट ने मेरी ज़िन्दगी ही बदल दी।
फिर वो मेरी गुरु, मार्गदर्शक और बड़ी दीदी बन गईं।
🌸 आयोजन: जश्ने काव्य कवि सम्मेलन 🌸
अगर वो कमेंट नहीं आता और वो इस जीवन के अंदर के लेखक को नहीं पहचानतीं, तो शायद यह लेखक कभी लेखक बनता ही नहीं।
ऊपर से उन्होंने कुलदीप अंकल जी से मिलवाया और वहां अनीता मैडम जी से मुलाकात हुई।
प्रतिभा दीदी जी का प्रोत्साहन, साथ और मार्गदर्शन, साथ ही कुलदीप अंकल जी और अनीता मैडम जी का सहयोग — बस कलम चलती गई।
आज माँ सरस्वती जी के आशीर्वाद से मेरी पहली पुस्तक छपने वाली है।
मैं उन सबका दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस जीवन को एक नया जीवन दिया।
📌 लेखक: जीवन वैरागी
📍 स्थान: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश